1 सप्ताह से नहीं पहुंच रही विद्युत सप्लाई, अधिकारी मौन अंधेरे में डूबा सारा गांव
बलरामपुर। बिजली व्यवस्था ध्वस्त है और बलरामपुर के एसडीओ जेई मस्त नजर आ रहे हैं। योगी सरकार के आदेशों को पलीता उन्हीं के आधिकारी व कर्मचारी लगा रहे है । विद्युत उप केंद्र बलरमपुर ग्रामीण के एसडीओ व जेई की उदासीनता के कारण गांव की बिजली हमेशा गायब रहती है। पिछले दिन आए तेज बारिश हुआ हवा के चलते कई जगह पेड़ गिरने से बिजली तार व खंभे टूट गए। जिससे विद्युत सेवा बाधित हो गई लेकिन 1 सप्ताह बीत जाने के विवाद शिकायत का निस्तारण बिजली विभाग के द्वारा नहीं हो पा रहा। बलरमपुर के एसडीओ व जेई के लापरवाही से बलरामपुर ग्रामीण क्षेत्रों के कई गांवों से बिजली गायब है। किसी गांव में ट्रांसफार्मर की व्यवस्था नहीं हो पा रही है किसी गांव में फ्यूज नहीं जोड़ा जा रहा है किसी गांव में तार गिरा पड़ा हुआ है लेकिन अपने ऑफिस में एसडीओ जी मस्त नजर आ रहे हैं। ना तो साहब का फोन उठता है ना ही शिकायत का निस्तारण होता है और कभी गलती से फोन उठा भी लेते हैं तो शिकायत सुनने से पहले ही फोन काट देते हैं। वहीं जिले में बैठे अधीक्षण अभियंता का भी फोन कभी फोन नहीं उठाते,जब जिले में बैठे जिम्मेदार अधिकारी अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे तो उनके अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी कैसे काम करेंगे।