Home उत्तर प्रदेश “पेसिफिक चैरिटेबल ब्लड केंद्र तुलसीपुर” हर जरूरतमंद की मदद ही लक्ष्य –...

“पेसिफिक चैरिटेबल ब्लड केंद्र तुलसीपुर” हर जरूरतमंद की मदद ही लक्ष्य – अखिलेश आर्य

“पेसिफिक चैरिटेबल ब्लड केंद्र तुलसीपुर” हर जरूरतमंद की मदद ही लक्ष्य – अखिलेश आर्य

बलरामपुर। एक दौर था जब बलरामपुर वासियों को खून की जरूरत पड़ने पर गोंडा, बहराइच और लखनऊ तक जाना पड़ता था, लेकिन अब धीरे-धीरे स्थिति इस कदर बदली की संयुक्त जिला चिकित्सालय में समाजवादी सरकार के दौरान ब्लड बैंक की स्थापना हुई तो वहीं तुलसीपुर क्षेत्र में अभी कुछ महीना पहले ही “पेसिफिक चैरिटेबल ब्लड केंद्र तुलसीपुर” की स्थापना की गई। इसके प्रबंधक अखिलेश आर्य हैं।

प्रबंधक अखिलेश आर्य ने बात करते हुए बताया कि “पेसिफिक चैरिटेबल ब्लड केंद्र तुलसीपुर” लगातार मरीजो के प्रति जागरूकता रखता है और किसी भी समय आवश्यकता होने पर उन्हें ब्लड मुहैया कराता है। उन्होंने कहा यहां किसी भी तरीके से बिचौलियों को दूर रखने का हरसंभव प्रयास किया जाता है और जरूरतमंदों के सत्यापन के पश्चात ही उन्हें ब्लड दिया जाता है।

हालांकि यदा-कदा वो लोग जिनकी दलाली यहां नही चल पाती है, वो आरोप लगाने से पीछे नहीं हटते हैं। हालांकि यह कोई नई बात नहीं है जब आप अच्छा काम करने का प्रयास करते हैं तो आरोप लगना तय होता है। लेकिन हमारी यह संस्था मरीजों के स्वास्थ्य लाभ के लिए लगातार प्रयासरत रहती है।

यही कारण है कि हमारे इस केंद्र का शुभारंभ शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी द्वारा किया गया था। उन्होंने बताया कि पैसा कमाना हमारा उद्देश्य नहीं है हम लोगों की मदद करने के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं पैसा ही कमाना होता तो और भी काम थे। हम वह करके भी पैसा कमा लेते लेकिन बलरामपुर जिले में जिस तरह जरूरतमंदों को खून के लिए लोगों को तरसना पड़ता था यह देखकर ही हमने इस केंद्र की नींव डाली थी वह नीव आज बहुत मजबूत हो चली है और लगातार हम बेहतर काम कर रहे हैं।

patrika-newz-mobile-app