Home उत्तर प्रदेश लगातार बढ़ रहा है राप्ती नदी का जलस्तर, कई पहाड़ी नाले उफान...

लगातार बढ़ रहा है राप्ती नदी का जलस्तर, कई पहाड़ी नाले उफान पर, गांवों में घुसा पानी

लगातार तीन दिनों तक हुई बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

लगातार बढ़ रहा है राप्ती नदी का जलस्तर, कई पहाड़ी नाले उफान पर, गांवों में घुसा पानी

बलरामपुर- बीते 3 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बलरामपुर और उसके आसपास के इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। नेपाल की तराई होने के कारण यहां पर दर्जनों नाले बहते हैं, जो बाढ़ और डूब क्षेत्र की समस्या बनाते हैं। बलरामपुर जिले में बीते 3 दिनों 132.2 मिली मीटर बारिश हुई है।

वही राप्ती नदी अभी 104.500 सेंटीमीटर पर बह रही है। जो कि खतरे के निशान से अभी कम है। इस कारण से ग्रामीण इलाकों में बाढ़ का खतरा नजर आ रहा है। ग्रामीण बाढ़ की आशंका से दहशत में है। वही पहाड़ी नाले खरझार में बाढ़ आने के कारण कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है । जिससे लोग ऊंचे स्थानों पर जाने के लिए विवश हो चुके हैं।  वहीं, दूसरी तरफ इस बारिश के कारण किसानों को बड़े पैमाने पर फायदा भी होता दिख रहा है। तीन दिनों की बारिश के कारण नगरीय विकास की पोल भी खुलती नज़र आ रही है। 2 दिनों से हो रही बारिश के कारण जिले के सभी नगरीय इलाकों व कस्बाई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या आम हो गई है। सड़कें पानी से लबालब दिखाई देती हैं। बलरामपुर शहर का आधा इलाका तो डूब सा गया है। यहां पर चल रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और सीवरेज पाइप लाइन डालने के काम के कारण सड़कें अस्तव्यस्त है। इस कारण से नागरिकों को बड़े पैमाने पर समस्या हो रही है। वही, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे गृह क्षेत्र यानी कि तुलसीपुर शहर की बात करें तो यहां पर भी जलभराव की समस्या है। यहां की कालोनियों में बड़े पैमाने पर जलभराव का संकट है। वही, नगर पंचायत तुलसीपुर द्वारा निर्माण करवाया जा रहा एक नाला पहली बरसात तक नहीं खेल सका और वह भरभरा कर ढह गया, जिसे अब नगरीय निकाय के अधिशासी अधिकारी व ठेकेदार सही कराने में जुटे हुए हैं। वहीं, सितंबर माह में हुई इस बरसात के कारण किसानों के चेहरे पर जो मायूसी छाई हुई थी, वह अब खुशी में बदलती हुई दिखाई दे रही है। जानकार बताते हैं कि धान की फसलें जो भीषण धूप और गर्मी के कारण सूखने लगी थी, जिन्हें पानी का इंतजार था। उनमें एक नई जान आ जाएगी और इस बारिश के कारण अगर बाढ़ नहीं आई तो धान का उत्पादन बेहतर हो सकता है। इसके साथ ही गन्ना व दलहनी फसलों को भी फायदा मिलेगा। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस ने नगर पालिका अध्यक्ष बलरामपुर किताबुननिशा और उनके प्रतिनिधि शाबान अली पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि विगत 5 सालों में शहर की किसी भी नाले की साफ सफाई नहीं की गई। सफाई के नाम पर केवल ठगी किया गया है। इस कारण से शहर में भारी पैमाने पर जलभराव है। दूसरी तरफ, आम लोगों का कहना है कि इस भारी बारिश के कारण तमाम तरह के नुकसान हुए हैं। एक तरफ जहां बाढ़ की आशंका हमें सता रही है। वहीं, दूसरी तरफ जलभराव के बाद होने वाली बीमारियों की आशंका भी बड़ी मुसीबत के तौर पर हमारे सामने खड़ी है। जिला प्रशासन को इस बाबत कुछ ठोस निर्णय लेना चाहिए, जिससे न केवल जलभराव की समस्या से हमें निजात मिल सके। बल्कि जलभराव के कारण पनपने वाली संक्रमणीय बीमारियां भी लोगों को ना हो।

patrika-newz-mobile-app