बलरामपुर में शमशान घाट जाने वाले रास्ते पर दबंगों ने किया कब्जा, अंतिम संस्कार के लिए शमशान तक लाशों को पहुंचाने में होती है दिक्कत
बलरामपुर। सरकार गठन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी मशीनरी को दुरुस्त करने के साथ साथ उन्होंने जनसमस्यो को निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले आधिकार्यो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ उनकी जवाब देही भी तय करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन बलरामपुर जिले के तहसील उतरौला में इसका कोई असर दिखता नज़र नही आ रहा है।
आपको बता दें कि मामला गैड़ास बुजुर्ग के अंतर्गत ग्राम पंचायत इटाई रामपुर के लोनियाडीह का है जहा पर शमशान घाट को जाने वाले रास्ते पर दबंगो का अवैध कब्जा है और वह उस पर खेती कर रहे है। जिससे मुर्दा (मृतक शरीर) को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। क्योंकि भूमाफिया ने रास्ते को बंद कर दिया है।
इस समस्या से पीड़ित सैकड़ों लोगो ने शिकायती पत्र कई बार दिया लेकिन महज लेखपाल ने मौका मुआयना कर खाना पूर्ति कर दी है ,और अभी तक रास्ता नही खुलवाया गया है और न ही दबंग के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई। इस लापरवाही को देखते हुए ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने कहा कि यदि हमारी बात नही सुनी गई तो हम सभी लोग एक साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।