पहलवारा में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा, महिला सिपाहियों को आई चोट, अतिक्रमणकारियों के पक्ष में उतरी भाजपा महिला नेत्री
बलरामपुर – प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने के बाद अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।
सरकार लगातार प्रशासन को अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित करती रहती है। इसी क्रम में जनपद मुख्यालय के पहलवारा मोहल्ले में पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने सार्वजनिक रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यालय के पहलवारा मोहल्ले में सालों से राजन पुत्र रामसेवक तथा संतराम पुत्र रामसेवक ने सार्वजनिक रास्ते की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ था।
जिस पर मोहल्ले के ही निवासी गंगोत्री शुक्ला न्यायालय से कब्जा हटाने का आदेश ले आए थे। इस आदेश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर ने कोतवाली नगर की टीम के साथ राजस्व की टीम अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के लिए भेजा था।
टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण को हटवा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अतिक्रमणकारियों ने पुलिस की टीम पर हमला भी कर दिया था। जिसमें कुछ महिला सिपाही भी चोटिल हुई हैं। वही मोहल्ले के लोगों की माने तो मामले में कुछ भाजपा नेत्रीयों ने भी अतिक्रमणकारियों के पक्ष मोहल्ले में जमकर हंगामा काटा है।
वही कोतवाली जाकर मामले में दबाव भी बनाने का प्रयास किया है। पूरे मामले पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर संजय दुबे का कहना है की मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।