बलरामपुर में बिजली विभाग की एक बडी लापरवाही सामने आयी है।बिजली विभाग ने एक गरीब किसान को 64 लाख रुपये बकाया बिजली भुगतान का नोटिस थमा दिया। नोटिस पाने के बाद से किसान शिवकुमार और उसके परिजन बदहवास है। किसान के घर में कल से चूल्हा नही जला है। वह जहां तहां भटकने को मजबूर है।
मामला तुलसीपुर तहसील के बनकटवा गाँव का है। वर्ष 2018 में इस गाँव का विद्युतीकरण किया गया। गाँव के किसान शिवकुमार ने अपनी पत्नी सुनीता देवी के नाम से दिसम्बर 2018 में सौभाग्य योजना के अन्तर्गत बिद्युत कनेक्शन लिया था। अक्टूबर 2019 में शिवकुमार की पत्नी सुनीता देवी के नाम 1700 रुपये बिजली का बिल आया। यह बिजली का बिल लाकडाउन के कारण शिवकुमार जमा नही कर सका था। 29 जुलाई 2020 को शिवकुमार की पत्नी सुनीता देवी के नाम बिजली विभाग ने 6402507 (चौसठ लाख दो हजार पाँच सौ सात) रुपये का नोटिस भेज दिया और यह रुपये आठ अगस्त तक जमा करने का निर्देश दिया। यह नोटिस मिलने के बाद शिवकुमार और उसके परिजन सकते में आ गये।
शिवकुमार का कहना है कि यदि वह अपनी पूरी जमीन जायदाद बेंच भी डाले तो भी वह इतने रुपये इकठ्ठा नही कर सकता। शिवकुमार ने यह भी बताया कि उसके घर में मात्र दो बिजली के बल्ब जलते है। ऐसे में इतना ज्यादा बिजली के बकाया भुगतान की नोटिस मिलना समझ से परे है। इस भारी भरकम राशि का बिल मिलने के बाद पूरे गाँव में हडकम्प मचा हुया है। मामला उजागर होने के बाद शिवकुमार के घर भीड लगी हुई है। पूरे गाँव के लोग बिजली विभाग के इस नोटिस को लेकर हैरान है।
इस सम्बन्ध में जब नोटिस जारी करने वाले विद्युत विभाग के अभियन्ता से बात की गयी तो उन्होने पहले तो किसी भी नोटिस के जारी होने से इन्कार कर दिया। लेकिन जब उन्हे नोटिस दिखाई गयी तो इंजीनियर साहब खुद सकते में आ गये और इसे मीटर रीडर की गलती मानते हुये तत्काल सुधारने की बात कही।