Home उत्तर प्रदेश उतरौला नगर पालिका अध्यक्ष मो0 इदरीश का निधन, नगर में शोक

उतरौला नगर पालिका अध्यक्ष मो0 इदरीश का निधन, नगर में शोक

उतरौला नगर पालिका अध्यक्ष मो0 इदरीश का निधन, नगर में शोक

बलरामपुर। यूपी के बलरामपुर में उतरौला नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मोहम्मद इदरीश खान (वरिष्ठ अधिवक्ता) का बुधवार को अचानक हृदयगति रूकने से निधन हो गया।

पारिवारिक सूत्रो ने बताया कि मोहम्मद इदरीश खान की उम्र करीब 72 वर्ष थी।वह काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे।आज सुबह अचानक उनकी तबियत बिगडने पर उन्हे इलाज के लिए गोंडा ले जाया जा रहा था। तभी रास्ते मे उनका निधन हो गया।

जानिए मो0 इदरीश का राजनीतिक इतिहास

मृदभाषी और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी मोहम्मद इदरीश खान साल 2017 मे समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीत कर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन बने थे। बीते दिनों पर नजर डालें तो साल 2002 से 2007 तक उनकी पत्नी अफसर जहाँ नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष थी। मो0 इदरीश ब्लाक उतरौला के प्रमुख भी रह चुके थे।

मो0 इदरीश खान की गिनती जिले मे वरिष्ठ अधिवक्ताओं मे होती थी। वह करीब 45 सालो से विधि व्यवसाय करते आ रहे थे। मो0 इदरीश के इसतरह असमय जाने से पूर्व मंत्री डा०एसपी यादव,भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा,समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निवास मौर्या, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनीसुल हसन रिजवी, अधिवक्ता संघ सहित विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनो के पदाधिकारियो ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

सुशील मिश्रा के साथ फरीद आरजू की रिपोर्ट……..
यह भी पढ़ें
देश के गृहमंत्री अमित शाह हुए कोरोना संक्रमित, बोले-सम्पर्क मे रहने वाले करवाये अपना टेस्ट
patrika-newz-mobile-app