राप्ती नदी खतरे के निशान से नीचे फिर भी चंदापुर बांध में हो रही कटान
बलरामपुर। यूपी के बलरामपुर में अभी बाढ़ ने दस्तक नहीं दी राप्ती नदी खतरे के निशान से नीचे बह रही है। यहां बाढ़ पहाड़ी नालो के पानी व नेपाल द्वारा छोड़े गए पानी से आती है।
जिले के उतरौला तहसील के अंतर्गत आने वाला चंदापुर बांध में धीरे-धीरे कटान शुरू हो गई है। हालांकि अधिकारियों ने किसी तरह नदी की धारा को मोड़ने का प्रयास किया है जिससे चंदापुर बांध के पास बसे करीब आधा दर्जन गांव को बचाया जा सके।
चंदापुर बांध के पास कोडरवा, लाराम, केरावगढ़, खमहरिया व अलादाद नगर सहित तमाम गांव स्थित हैं। उतरौला एसडीएम अरुण कुमार गौड़ ने बताया कि अभी बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं है नदी खतरे के निशान से नीचे बह रही है कुछ स्थानों पर कटान की शिकायत मिली है जिससे बांस की फ्लैट फट्टीयां लगाकर रोकने का काम किया जा रहा है।
हालांकि ग्रामीण इसके उलट बताते हैं ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन का काम ना काफी है हमारे खेत बोई हुई फसल सब बर्बाद हो रही है।
यह भी पढ़े
अयोध्या में होगा भूमि पूजन, शक्तिपीठ देवीपाटन में मनाया जायेगा दीपोत्सव