Home उत्तर प्रदेश अवैध असलहे और कारतूस के साथ लालमन गिरफ्तार

अवैध असलहे और कारतूस के साथ लालमन गिरफ्तार

अवैध असलहे और कारतूस के साथ लालमन गिरफ्तार

बलरामपुर।  रेहरा बाजार में तैनात उपनिरीक्षक सैयद खादिम सज्जाद ने चौकी क्षेत्र पेहर में चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन चेकिंग के दौरान मोहम्मद नगर ग्रंट जाने वाले रोड से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस बरामद हुआ है।

पुलिस पूछताछ के दौरान  पकड़े गए युवक ने अपना नाम लालमन पुत्र जयराम निवासी भलवार मजरा मोहम्मद नगर ग्रट थाना रेहरा जनपद बलरामपुर बताया है।

patrika-newz-app-download

patrika-newz-mobile-app