अवैध असलहे और कारतूस के साथ लालमन गिरफ्तार
बलरामपुर। रेहरा बाजार में तैनात उपनिरीक्षक सैयद खादिम सज्जाद ने चौकी क्षेत्र पेहर में चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन चेकिंग के दौरान मोहम्मद नगर ग्रंट जाने वाले रोड से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस बरामद हुआ है।
पुलिस पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवक ने अपना नाम लालमन पुत्र जयराम निवासी भलवार मजरा मोहम्मद नगर ग्रट थाना रेहरा जनपद बलरामपुर बताया है।