Home उत्तर प्रदेश अवैध कच्ची शराब के साथ 1 गिरफ्तार, बनाने के उपकरण बरामद

अवैध कच्ची शराब के साथ 1 गिरफ्तार, बनाने के उपकरण बरामद

अवैध कच्ची शराब के साथ 1 गिरफ्तार, बनाने के उपकरण बरामद

बलरामपुर। थाना रेहरा बाजार में तैनात उप निरीक्षक भुद्दुर वर्मा ने अपनी टीम के साथ ग्राम खटीकडीह मौजा किशनपुर ग्रंट मे दबिश देकर शराब बनाते एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए व्यक्ति का नाम रणजीत खटीक पुत्र भाईराम उर्फ गज्जू है। तलाशी के दौरान शराब बनाने के उपकरण भी बरामद हुए और मौके से लगभग 850 लीटर लहन नष्ट किया गया।

उपरोक्त के संबंध में थाना रेहरा बाजार पर मुकदमा अपराध संख्या 184/20 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया कर दिया गया है।

patrika-newz-app-download

patrika-newz-mobile-app