Home उत्तर प्रदेश कोतवाली देहात पुलिस ने 16 बोटा जंगली लकड़ी के साथ 3 को...

कोतवाली देहात पुलिस ने 16 बोटा जंगली लकड़ी के साथ 3 को किया अरेस्ट

patrika-newz-head-page
कोतवाली देहात पुलिस ने 16 बोटा जंगली लकड़ी के साथ 3 को किया अरेस्ट

बलरामपुर- कोतवाली देहात पुलिस पुलिस ने 16 बोटा जंगली लकड़ी बरामद कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों पर चोरी, बरामदगी व वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना कर दिया है।

पुलिस के मुताबिक उपनिरीक्षक धर्म प्रकाश सिंह, मोहम्मद अख्तर, मुख्य आरक्षी जगदीश प्रसाद पांडे व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली देहात के खगईजोत रामपुर नहर की पुलिया के पास मौजूद थे।

तभी सफेद रंग की पिकअप आती दिखी जब उसे रोककर जांच की गई तो पिकअप में 13 बोटा सागौन तथा 03 बोटा साखू की लकड़ी लदी हुई थी।

पिकअप सवारों से जब पूछताछ की गई तो उनके पास लकड़ी के कोई वैद्य दस्तावेज नही मिले जिसके बाद पिकअप सवार अखिलेश सोनकर पुत्र पाटनदीन निवासी रतनपुर, सोनू सिंह उर्फ कृष्ण पाल पुत्र जसवंत सिंह निवासी अमरहवा , पवन कुमार दुबे पुत्र सुधाकर निवासी खुटहना गंगापुर लखना को गिरफ्तार कर लिया गया।

अभियुक्त गण के विरुद्ध धारा 379/411 आईपीसी व 26 भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना कर दिया गया है ।

यह भी पढ़े

अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर बलरामपुर पुलिस अलर्ट, एसपी ने बनाया मास्टर प्लान

 

 

patrika-newz-mobile-app