Home धर्म आयोध्या मे हुआ श्री राम जन्मभूमि पूजन, रघवापुर मे मनाया गया दीपोत्सव

आयोध्या मे हुआ श्री राम जन्मभूमि पूजन, रघवापुर मे मनाया गया दीपोत्सव

आयोध्या मे हुआ श्री राम जन्मभूमि पूजन, रघवापुर मे मनाया गया दीपोत्सव

बलरामपुर-जिला के ग्राम रघवापुर में भगवान श्री राम जन्म भूमि पूजन को लेकर लोगो में कॉफी हर्षोल्लास देखा गया। यहां ग्रामीणों ने धूम धाम से दीपक जलाया। दीपो के जलते ही माहौल मानो दीपावली का हो गया।

patrika-newz-head-page

इस दौरान भजन कीर्तन भी किया गया। जिसमें समय प्रसाद मिश्रा द्वारा सनातनगुरू हिन्दूधर्म के आराध्य प्रभु श्री रामचंद्र जी का दर्शन कर दीपक जलाकर लोगों का मुंह मीठा कराया गया।

इस उत्सवपूर्ण माहौल में श्री अंकित मिश्रा, शनि मिश्रा, सर्वेश तिवारी, श्याम तिवारी, ऋषि केश मिश्रा ,चचउ तिवारी ,अजय शुक्ला, जीतू मिश्रा, लाल शुक्ला, बजरंगी पुल्ली मिश्रा, गोलू मिश्रा, ओम शंकर, दीनानाथ पटवा ‌सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े
दहेज में नही मिला पैसा और चेन तो कर दी पत्नी की हत्त्या, पढ़े पूरी खबर

 

patrika-newz-mobile-app