श्री रामजन्म भूमि पूजन को लेकर बलरामपुर में शुरू हुए कार्यक्रम
बलरामपुर। श्रीराम जन्मभूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर जिले में हर्षो उल्लास का माहौल है। नगर में सभी मंदिरों को बड़े ही खूबसूरती से सजाया गया है।
राम नगरी अयोध्या में 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे।
राम भक्तों का बलिदान 5 अगस्त को सफल होने जा रहा है। राम मंदिर निर्माण को लेकर बलरामपुर में जगह जगह आज से ही रामचरितमानस पाठ का आयोजन शुरू हो गया है।
हिंदुओं समुदाय की आस्था है कि राम मंदिर निर्माण के साथ ही भारत में रामराज्य की स्थापना होगी। शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में भी पाँच अगस्त को दीपोत्सव मनाया जायेगा। वही जिले भर में राम मंदिर निर्माण का उत्सव घरों पर दीपक जला के मनाया जायेगा।