अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर बलरामपुर पुलिस अलर्ट, एसपी ने बनाया मास्टर प्लान
बलरामपुर। यूपी के अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम के चलते बलरामपुर पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है। जिले में तैनात एसपी देव रंजन वर्मा ने जिले के 3 संवेदनशील पॉइंट्स जहां से लोग आ और जा सकते हैं उन सभी स्थलों पर सघन चेकिंग अभियान चल रहा है। इन पॉइंट से गुजरने वाले वाहनों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की जांच में कोई कोताही नही बरती जा रही है। एसपी देवरंजन वर्मा ने बताया कि हमने 5 इंटर डिस्ट्रिक्ट पॉइंट मतलब वो जिले के बॉर्डर जहां से गैर जनपद के लोग जिले में प्रवेश करते हैं, पर भी नजर बना रखी है यह वो प्वाइंट्स है जो आस पास के जनपद श्रावस्ती, गोंडा, व सिद्धार्थनगर से बलरामपुर में प्रवेश करने की सीमा है। सीमा पर बैरिकेडिंग कर सघन चेकिंग अभियान चल रहा है और संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच कराई जा रही है ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो।
यह भी पढ़ें