108 पायलट दिवस पर पायलटो को किया गया सम्मानित
बलरामपुर। जिला महिला चिकित्सालय में 108/102 एंबुलेंस में कार्य कर रहे पायलट को सम्मानित करके पायलट दिवस मनाया गया। प्रोग्राम मैनेजर रवि भूषण पांडे,जिला प्रभारी योगेंद्र कुमार व अविनाश तिवारी,यूनियन के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह,जिला मीडिया प्रभारी आत्म देव शर्मा ने पायलट को माल्यार्पण कर और मिठाई खिला कर उनका स्वागत किया और इन्होंने कहा कि इस करोना जैसी खतरनाक महामारी में आप लोग निष्ठा से कार्य कर रहे हैं और आम जनमानस को सेवाएं दे रहे हैं आप लोगों पर देश को गर्व होना चाहिए इस मौके पर पायलट राजेंद्र तिवारी, दुर्गेंद्र कुमार, मुकेश कुमार बाजपेई, व अन्य ब्लॉक से आए हुए पायलट मौजूद रहे।