गाड़ी रोककर सपा नेता शैलेश गुप्ता ने पीड़ित को पहुंचाया अस्पताल
बलरामपुर। जिले के महदेइया चौकी क्षेत्र अंतर्गत मुक्तागंज के निकट एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया। बाइक पर दो बच्चे व एक महिला समेत कुल चार लोग सवार थे। इस दुर्घटना में बाइक सवार काफी चोटिल हो गया। तभी उसी रास्ते से गुजर रहे सपा नेता शैलेश गुप्ता पूर्व विधानसभा सचिव बलरामपुर सदर ने मानवीयता दिखाते हुए खुद उसे उठाया और एम्बुलेंस से उसे अस्पताल पहुँचाया। अस्पताल में स्टाफ की कमी के चलते डॉक्टर के साथ सपा नेता पीड़ित युवक की मरहम पट्टी करवाई और उसे घर के लिए रवाना किया। सपा नेता के इस कृत्य की जानकारी होने पर लोगो जमकर प्रशंसा की।