Home राजनीति क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे सपा नेता शैलेश...

क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे सपा नेता शैलेश गुप्ता

क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे सपा नेता शैलेश गुप्ता

बलरामपुर। जिले में लगातार क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है और तमाम नेता क्रिकेट की पिच से सियासी पिच तक की दूरी नापने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में ग्राम बेलई बुजुर्ग में आयोजित प्रधान कप 2021 टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा सचिव शैलेश गुप्ता ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया।

शैलेश गुप्ता ने बताया आउटडोर गेम खेलने से शारीरिक व बौद्धिक क्षमता का विकास होता है और हर व्यक्ति को कोई ना कोई खेल खेलना ही चाहिए जिससे शरीर के सारे अंग सक्रिय रहे । अन्यथा बाद में जब शरीर शिथिल पड़ जाता है तो डॉक्टरों के परामर्श से लोगों को यही काम करना पड़ता है। इसलिए लोगों को खासकर युवाओं को पहले ही सचेत होकर अपने शरीर के प्रति ध्यान देना चाहिए और ऐसे खेलों में प्रतिभाग करके अपनी शारीरिक दक्षता को परखना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान सलमान खान जुनैद खान साकिर खान रहीम रजा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

patrika-newz-mobile-app