Home उत्तर प्रदेश नशे की खेप के साथ 3 गिरफ्तार, असलहा और कारतूस भी बरामद

नशे की खेप के साथ 3 गिरफ्तार, असलहा और कारतूस भी बरामद

नशे की खेप के साथ 3 गिरफ्तार, असलहा और कारतूस भी बरामद

बलरामपुर। जिले का उतरौला थाना क्षेत्र अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है। 1 हफ्ते पहले उतरौला के ही रहने वाले आईएसआईएस आतंकी अबू युसूफ उर्फ मुस्तकीम को दिल्ली में पकड़ा गया था जिसकी भनक तक उतरौला पुलिस को नही लगी थी। अब फिर उतरौला कोतवाली क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार को पकड़ा गया है। जहां से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ, 1 असलहा, कारतूस व नशे का सामान तैयार करने वाली मशीन बरामद हुई है। पुलिस ने इस कारोबार में लिप्त 3 लोगो को गिरफ्तार किया है।

patrika-newz-app-download

बलरामपुर पुलिस के मुताबिक उतरौला में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम मोहम्मद यासीन खान को सूचना मिली थी कि उतरौला क्षेत्र के ग्राम सुक्खा पुरवा में राजू वर्मा नाम के व्यक्ति के मकान में विशाल वर्मा नाम का एक युवक रहता है। जो नशे का कारोबार करता है और अमूमन तमंचा लगाकर घूमता है। इस सूचना पर उतरौला पुलिस टीम ने राजू वर्मा के घर पर छापा मारा तभी वहीं मौजूद एक व्यक्ति हड़बड़ा कर भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़कर जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम विशाल वर्मा बताया विशाल वर्मा के पास से पुलिस ने एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है। विशाल वर्मा के कमरे की तलाशी के दौरान एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा गांजा भांग व उसे तैयार करने वाली मशीन भी बरामद हुई। पुलिस की कड़ी पूछताछ में विशाल वर्मा ने बताया कि उतरौला के महुआधनी के रहने वाले राम प्रसाद और झिनके से भांग और गांजा का रा मटेरियल खरीदा था और फिर उसे तैयार करके बेचता था। पुलिस ने इन दोनों को भी गिरफ्तार किया है। इन दोनों के पास से भी भांग की खेप बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक सभी के पास से कुल साढ़े 11 किलो गांजा व 80 किलो भांग बरामद हुई है।

https://youtu.be/8Ruwn6YNxxQ

 

Bite:-अरविंद मिश्र-ASP बलरामपुर

patrika-newz-mobile-app