नशे की खेप के साथ 3 गिरफ्तार, असलहा और कारतूस भी बरामद
बलरामपुर। जिले का उतरौला थाना क्षेत्र अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है। 1 हफ्ते पहले उतरौला के ही रहने वाले आईएसआईएस आतंकी अबू युसूफ उर्फ मुस्तकीम को दिल्ली में पकड़ा गया था जिसकी भनक तक उतरौला पुलिस को नही लगी थी। अब फिर उतरौला कोतवाली क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार को पकड़ा गया है। जहां से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ, 1 असलहा, कारतूस व नशे का सामान तैयार करने वाली मशीन बरामद हुई है। पुलिस ने इस कारोबार में लिप्त 3 लोगो को गिरफ्तार किया है।
बलरामपुर पुलिस के मुताबिक उतरौला में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम मोहम्मद यासीन खान को सूचना मिली थी कि उतरौला क्षेत्र के ग्राम सुक्खा पुरवा में राजू वर्मा नाम के व्यक्ति के मकान में विशाल वर्मा नाम का एक युवक रहता है। जो नशे का कारोबार करता है और अमूमन तमंचा लगाकर घूमता है। इस सूचना पर उतरौला पुलिस टीम ने राजू वर्मा के घर पर छापा मारा तभी वहीं मौजूद एक व्यक्ति हड़बड़ा कर भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़कर जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम विशाल वर्मा बताया विशाल वर्मा के पास से पुलिस ने एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है। विशाल वर्मा के कमरे की तलाशी के दौरान एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा गांजा भांग व उसे तैयार करने वाली मशीन भी बरामद हुई। पुलिस की कड़ी पूछताछ में विशाल वर्मा ने बताया कि उतरौला के महुआधनी के रहने वाले राम प्रसाद और झिनके से भांग और गांजा का रा मटेरियल खरीदा था और फिर उसे तैयार करके बेचता था। पुलिस ने इन दोनों को भी गिरफ्तार किया है। इन दोनों के पास से भी भांग की खेप बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक सभी के पास से कुल साढ़े 11 किलो गांजा व 80 किलो भांग बरामद हुई है।
Bite:-अरविंद मिश्र-ASP बलरामपुर