Home उत्तर प्रदेश बलरामपुर विधायक ने किया सदभावना मंडप का शिलान्यास

बलरामपुर विधायक ने किया सदभावना मंडप का शिलान्यास

बलरामपुर विधायक ने किया सदभावना मंडप का शिलान्यास

बलरामपुर। यूपी के बलरामपुर जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार सद्भावना मंडप का शिलान्यास किया गया। सद्भावना मंडप के लिए जमीन की व्यवस्था जिलाधिकारी के आदेश पर नगर पालिका परिषद द्वारा की गई है। शिलान्यास सदर विधायक पलटूराम ने किया। गरीब परिवार अपनी बेटियों की शादी धूम धाम से करने का सपना संजोते हैं। लेकिन इस महंगाई के दौर में उनका सपना चकना चूर हो जाता था। गरीबों के इस सपने को संजोने के लिए योगी आदित्यनाथ की पहल रंग ला रही है।

बलरामपुर विधायक पलटूराम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार हर जिले में गरीब परिवार के लिये सद्भावना मंडप बनवाया जाएगा जिससे गरीब तबके की लड़कियों की भी बेहतर तरीके से शादी हो सके उनके परिवारवालो का भी सपना पूरा हो सके।

patrika-newz-mobile-app