Home धर्म बलरामपुर अवैध कब्जा हटाकर मंदिर तक रास्ता बनाने की मांग

बलरामपुर अवैध कब्जा हटाकर मंदिर तक रास्ता बनाने की मांग

बलरामपुर अवैध कब्जा हटाकर मंदिर तक रास्ता बनाने की मांग
– दबंगों द्वारा रास्ते पर किया गया कब्जा, श्रद्धालुओं का फसल के बीच से गुजरना मजबूरी
– पोर्टल की शिकायत पर लीपापोती करने का आरोप

बलरामपुर : बलरामपुर ग्राम पंचायत देहात स्थित बर्रो माता मंदिर जाने वाले रास्ते पर अवैध कब्जा हट नहीं रहा है। दबंगों द्वारा मंदिर के रास्ते पर खेती किए जाने की शिकायत लोगों ने सदर एसडीएम नागेंद्र नाथ यादव से की है।

स्थानीय निवासी रुपेश मिश्र, प्रवेश दुबे, कमलेश, शिवकुमार, सूरज व संतोष ने बताया कि पहले बंधे से मंदिर रास्ता बना हुआ था, लेकिन बाद में दबंगों ने रास्ते को खेत में मिला लिया। उस पर खेती करने लगे। अब मंदिर जाने के लिए रास्ता नहीं है।

श्रद्धालुओं को खेत व फसल के बीच से होकर मंदिर जाना पड़ता। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।

रुपेश मिश्र ने बताया कि इससे पूर्व जनसुनवाई पोर्टल पर भी इसकी शिकायत की गई थी, लेकिन संबंधित मामले के निस्तारण में जिम्मेदार अधिकारियों ने लीपापोती कर दी थी। दोबारा प्रकरण की शिकायत एसडीएम सदर से की गई है। शिकायत का निस्तारण न होने पर कलेक्ट्रेट में सामूहिक रूप से धरना प्रर्दशन किया जाएगा।

patrika-newz-mobile-app