महिला चिकित्सालय में खुले में फेंकी गई पीपीई किट, सीएमएस बोली मुझे कुछ नही मालूम
बलरामपुर। यूपी के बलरामपुर जिले में जिन अस्पतालों पर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने का दायित्व है। वह खुद कोरोना संक्रमण को फैलाने का काम कर रहे हैं। हम जिला महिला चिकित्सालय की बात कर रहे हैं। यहां स्वस्थ्यकामियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
कुछ दिनों पहले एक कोरोना संक्रमित महिला की डिलीवरी कराई गई थी। जिसके लिए स्टाफ नर्स द्वारा पीपीई किट का इस्तेमाल किया गया था। लेकिन इस्तेमाल के बाद उस पीपीई किट को स्वास्थ्य महकमे द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत नष्ट करने के बजाए उसे महिला चिकित्सालय में बने आवास के सामने खुले में फेंक दिया गया जो अभी भी पड़ा हुआ है। जिससे इंसान तो इंसान जानवरों में भी कोरोना के संक्रमण का खतरा बना हुआ है।
चिकित्सालय प्रशासन की इस लापरवाही पर महिला सीएमएस डॉ0 विनीता राय से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए मामले की जानकारी ना होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया।
Thanks a lot for sharing this with all people you really recognise what you’re talking approximately!
Bookmarked. Please additionally discuss with my website =).
We will have a hyperlink trade arrangement among us
Also visit my website – merchantserviceproviderllhc085.fotosdefrases.com