Home शिक्षा डिवाइन पब्लिक स्कूल में मनाया गया बाल दिवस, बच्चो के साथ शिक्षकों...

डिवाइन पब्लिक स्कूल में मनाया गया बाल दिवस, बच्चो के साथ शिक्षकों ने काटा केक

डिवाइन पब्लिक स्कूल में मनाया गया बाल दिवस, बच्चो के साथ शिक्षकों ने काटा केक

बलरामपुर। बाल दिवस की पूर्व संध्या पर डिवाइन पब्लिक स्कूल में चिल्ड्रेन डे कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन शिक्षकों ने स्कूल के बच्चों के साथ मनाया। डिवाइन पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर अशीष उपाध्याय के निर्देशन में स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों ने बाल दिवस कार्यक्रम आयोजित किया। इस दिन बच्चों को पूर्णरूप से पढ़ाई से मुक्त महज सिर्फ खेलकूद एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का अवसर दिया गया। बच्चो ने भी शिक्षकों की मौजूदगी में खूब मस्ती की साथ ही बाल दिवस का आनंद उठाया। विद्यालय प्रबंधन की अगुवाई में केक काटकर बच्चों के प्रिय चाचा नेहरू को याद कर बच्चो द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया। डिवाइन स्कूल के प्रबंध निदेशक आशीष उपाध्याय ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चाचा नेहरू बच्चों के सबसे प्रिय थे। उनके जन्मदिवस पर बाल दिवस पूरे देश में मनाया जाता है। इस दिन बच्चे शिक्षण कार्य से विरत रहकर सिर्फ खेलकूद और अन्य गतिविधियों करके इस दिवस को धूमधाम से मनाते हैं। उन्होंने बच्चों के साथ केक काटकर उपहार वितरित किए हैं। इस अवसर पर दिव्यांशी मिश्रा, जूली पांडे, सुरभि पांडे, कायनात, प्रांजली, जयप्रभा, अंशु श्रीवास्तव, मेधा, पल्लवी, आकांक्षा श्रीवास्तव, रोशनी, सलोनी, रौनक, नीलकंठ, शिव महेंद्र आदि शामिल रहे।

patrika-newz-mobile-app