बलरामपुर में आज हुआ रिश्तों का कत्ल, भाई ने भाई को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट
बलरामपुर में आज रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है। यहां रेहरा थाना क्षेत्र में छोटे भाई ने ही बड़े भाई की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। घटना का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना उतरौला क्षेत्र रेहरा बाजार थाना क्षेत्र की है। यहां ग्राम बंजरिया हुसेन के रहने इम्तियाज अली और उसके बड़े भाई आफताब के बीच आपसी विवाद चल रहा था। जिसके लिए आए दिन दोनो भाइयों में तीखी बहस होती थी और मामला शांत हो जाता था। आज भी किसी बात को लेकर दोनो भाइयों के बीच तीखी बहस शुरू हुई लेकिन आज छोटे भाई इम्तियाज के सिर पर खून सवार था उसने विवाद के बीच ही अपने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर दिया। बड़ा भाई कुछ समझ पाता इससे पहले ही इम्तियाज ने कई वार कर अपने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया। स्थानीय लोगो का कहना है कि छोटा भाई नशे का आदी था जिसके चलते उसने घटना को अंजाम दिया।
पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव का कहना है की छोटे भाई द्वारा बड़े भाई की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना से संबंधित अभियोग रेहरा थाने में पंजीकृत कर लिया गया है। घटना का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है।