Home शिक्षा बलरामपुर कान्वेंट स्कूल में मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व

बलरामपुर कान्वेंट स्कूल में मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व

बलरामपुर कान्वेंट स्कूल में मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व

बलरामपुर के ग्राम धुसाह में संचालित बलरामपुर कान्वेंट स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी भव्यता के साथ मनाया गया। इस पर्व के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया इस दौरान शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग से उन्हें राधा कृष्ण की तरह सुसज्जित वस्त्रों के साथ तैयार किया गया था। नन्हे नन्हे बच्चों ने कृष्ण वा राधा का रूप धरकर डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए। विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम से जहां एक तरफ बच्चों में धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ी तो भगवान कृष्ण के जीवन संघर्ष की जानकारी भी दी गई।

स्कूल के प्रबंधक प्रशांत ओझा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के तरफ से किया गया था जिसमें विद्यालय की प्रिंसिपल कविता उपाध्याय व टीचिंग स्टाफ दीक्षा श्रीवास्तव, श्वेता पांडेय, शशि, दीपा मिश्रा, वैशाली सिंह व निधि वर्मा के विशेष सहयोग से कार्यक्रम बहुत ही अच्छे तरीके से संपन्न हो सका। इस दौरान बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण के जीवन के बारे में जानकारी हासिल की और साथ ही श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version