आतंकी यूसुफ के पिता ने मीडिया रिपोर्ट्स को बताया गलत, बोले जाकिर से कोई सम्बन्ध नही
बलरामपुर। दिल्ली के धौला कुआं से गिरफ्तार आतंकी यूसुफ उर्फ मुस्तकीम के घर से तमाम बारूद, बैटरी, घड़ी व जैकेट की बरामदगी के बाद चल रही मीडिया रिपोर्ट्स पर उंगली उठाते हुए आतंकी यूसुफ के पिता कफील ने कहा कि हम लोग बहुत परेशान हैं। मीडिया में जो कल से चल रहा है कि जाकिर नाइक से उसका संबंध है, पैसा कहां से आता था, तो इस बारे में हमारा बैंक खाता चेक करा लीजिए पता चल जाएगा पैसा कहां से आता था। हमने 2 बीघा खेत बेचकर यह मकान बनवाया था जिसमें आधा हमारा है और आधा हिस्सा हमारे भाई का है जो लखनऊ में रहते हैं और उनसे इस सब से कोई मतलब नहीं है। बाकी सब झूठी अफवाह है। जाकिर नाइक की कभी भी कोई बात नहीं आई है, कभी किसी ने बात भी की हो तो उस बारे में हमारा बेटा उसके खिलाफ था।
https://youtu.be/9EjJa0bbUnw
अयोध्या मामले पर आए फैसले के बाद मेरे बेटे ने भी फैसले का स्वागत किया था। वह घर में और बाहर कहता था कि यह बहुत अच्छा फैसला आया है मस्जिद में कोई नमाज पढ़ने वाला नहीं था अब जहां भी मस्जिद बनेगी वहां लोग नमाज पढ़ेंगे। कफील ने कहा कि कल मीडिया वालों ने चला दिया कि मंदिर और मस्जिद में बम रखने के लिए वह बम बना रहा था। किसी से पूछ लीजिए उसके बाप का नेचर कैसा है उसका नेचर कैसा है। अब हम पुलिस और सरकार से यही गुहार लगा रहे हैं कि हो सके तो मेरे बेटे को एक मौका दें और उसे माफ कर दें। उसके दो छोटे बच्चे और दो छोटी बच्चियां हैं अगर दोबारा ऐसी कोई हरकत करेगा तो हम खुद ही पुलिस को इसकी सूचना देंगे।